RTPS Bihar Application Status कैसे देखें?

ADVERTISEMENT

बिहार हमारे देश का एक महत्वपूर्ण राज्य है, तथा यहाँ देश की जनसंख्या का बड़ा प्रतिशत निवास करता है, राज्य सरकार ने बिहार राज्य में ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के तहत RTPS सेवा की शुरुआत की है, जिसके तहत राज्य के नागरिकों को प्रमाण-पत्र संबंधित सेवाएँ ऑनलाइन मुहैया कराई जाती है, इस सेवा के शुरू होने के बाद से राज्य के नागरिकों को अपने जरुरी प्रमाण-पत्रों के आवेदन हेतु किसी भी सरकारी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.

अब राज्य के नागरिक घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपने जरुरी प्रमाण-पत्रों के लिए आवेदन दे सकते हैं, प्रमाण-पत्रों के आवेदन के बाद आवेदक अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं, इसलिए आज हम इस लेख के जरिए RTPS Bihar Application Status को चेक करने के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

RTPS Bihar का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामRTPS सर्विस ऑनलाइन बिहार
लेख का नामRTPS Bihar Application Status चेक करने की प्रक्रिया
लाभार्थीबिहार राज्य के नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को विभिन्न ऑनलाइन सेवाएँ मुहैया कराना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://serviceonline.bihar.gov.in/

RTPS Bihar Application Status देखने की प्रक्रिया

अगर आप बिहार के नागरिक हैं, और आपने हाल ही में Bihar RTPS पोर्टल पर किसी सेवा के लिए आवेदन दिया है, तो आप अपने रेफरेंस नंबर या मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP की मदद से अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं, बिहार में आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ेगा:

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल - https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.
  • अब आपके सामने आधिकारिक पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा.
RTPS Bihar Application Status
  • होमपेज पर आप दाहिनी कोने में मौजूद आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, यहाँ आपसे कुछ विवरण मांगे जाएंगे.
Application Status Bihar RTPS

इस विवरण में आप अपने आवेदन का रेफरेंस नंबर या OTP दर्ज करें, इसके बाद नीचे दिए गए Word Verification को दर्ज करें, इसके बाद आप नीचे दिए Submit बटन पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपके सामने RTPS Bihar Application Status आ जाएगा, यहाँ आप देख सकते हैं, कि अभी तक आपका आवेदन स्वीकार हुआ है, या नहीं.

इसके अलावा अगर आप चाहें तो https://rtps.bihar.gov.in/ पोर्टल के जरिए भी अपने आवेदन की जांच कर सकते हैं, इसके लिए आप इस पोर्टल के होमपेज पर विजिट करें, और वहां मौजूद Application Status विकल्प पर क्लिक करके अपनी आवेदन आईडी दर्ज करें, और स्टेटस विकल्प पर क्लिक कर दें.

Enter Application ID RTPS Bihar

निष्कर्ष

इस लेख में हमने जाना की आप RTPS Bihar पोर्टल पर Application Status कैसे देखें. उम्मीद है आपको इस लेख में हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी.