RTPS Bihar Birth Certificate - बिहार में जन्म प्रमाणपत्र कैसे बनवाएँ?
जन्म प्रमाण पत्र एक ऐसा सरकारी दस्तावेज होता है, जो कि किसी भी व्यक्ति के जन्म के बाद बनाया जाता है, इस दस्तावेज की स्वीकृति सरकार द्वारा होती है, यानी कि साफ शब्दों में कहा जाय तो Birth Certificate एक ऐसा दस्तावेज होता है जो के जन्म के बाद बनाया जाता है, इसका उपयोग कई कार्यों में किया जाता है।
ऐसे में मैं आपको Bihar Birth Certificate Online आवेदन कैसे करें जैसे तथ्यों पर विस्तार से चर्चा करूंगा के अलावे इसके लिए जरूरी दस्तावेज क्या हो सकते हैं के बारे में जानकारी साझा करने का प्रयास करूंगा, जिससे की आप बिना किसी की सहायता से RTPS बिहार पोर्टल के जरिए Birth Certificate हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकें।
Bihar Birth Certificate का उद्देश्य क्या है?
बिहार ही नहीं अपितु ऐसी बहुत सी ऐसी सरकार सरकार की योजनाएं हैं जो कि शिशुओं के लिए चलाई जाती हैं, Birth Certificate के द्वारा इस चीज का पता लगाया जा सकता है की कितने बच्चे प्रतिदिन जन्म लेते हैं, तथा कितने लोगों का पंजीकरण होता है, उसी के अनुसार सरकार अपनी नीतियों तथा लोक कल्याण कारी योजनाओं को लांच कर सकती हैं, जिससे की उन शिशुओं को कई तरह की योजनाओं का लाभ मिल सकता है।
Bihar Birth Certificate के उपयोग
इसके निम्नलिखित लाभ हैं -
- पहचान पत्र के रूप में
- स्कूल में एडमिशन के रूप में
- आधार कार्ड में बनवाने के रूप में
- पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के रूप में
- राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के रूप में
- पासपोर्ट के रूप में
Birth Certificate Bihar Online हेतु जरूरी दस्तावेज
Birth Certificate Online Bihar आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है -
- आधार संख्या
- EID No. या रजिस्ट्रेशन नंबर
- बच्चे का जन्म स्थान
- पूरा पता
- बच्चे की जन्म की तारीख
- बच्चे के माता पिता का नाम और विवाह प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- माता पिता का स्थाई निवास प्रमाण पत्र इत्यादि।
RTPS Bihar Birth Certificate Online Apply
यदि आप Bihar Birth Certificate Online Apply करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा -
- सबसे पहले आप नेशनल गवर्नमेंट सर्विस पोर्टल पर जाना होगा, इसके लिए आप लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
- उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, उसमें आपको "Apply for Birth Registration and Issuance of Certificate, Bihar" वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।

- ऐसा करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको "Application Form" वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने जन्मतिथि पंजीकरण या Birth registration का फार्म खुल कर आ जाएगा, उसमें निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी।
Birth Registration
- इसमें आपको प्राथमिक (Primary) और द्वितीयक यानी की Secondary भाषा का चुनाव करना होगा।

Information of the Child / बच्चे की सूचना
- सेवा का प्रकार
- जन्म की तारीख
- लिंग
- उम्र
- नाम (यदि नामकरण किया गया हो तो वरना खाली छोड़ दें)
- EID No.
- आधार संख्या

Place of birth / जन्म स्थान
- जन्म स्थान
- बिल्डिंग संख्या और नाम
- मकान संख्या
- स्ट्रीट या लेन का नाम
- राज्य का नाम
- जिला
- उपजिला या प्रखंड
- पोस्ट ऑफिस
- गांव
- पिन कोड
- स्थानीय निकाय का पता

दस्तावेज चयन सूची / Document Check List
- पूर्ण रूप से भरा हुआ विहित प्रपत्र, प्ररूप-1
- जन्म की घटना के संबंध में दिया जाने वाला शपथ-पत्र |

Father's Information / पिता की सूचना
- पिता का नाम
- पिता का आधार संख्या
- ई - मेल आईडी
- मोबाइल नंबर

Mother's Information / माता की सूचना
- माता का नाम
- माता का आधार संख्या
- ई - मेल आईडी
- मोबाइल नंबर

Address of parents at the time of Birth of the Child / बच्चे के जन्म के समय माता-पिता का पता
- बिल्डिंग नंबर
- मकान संख्या
- गली या स्ट्रीट का नाम
- राज्य
- जिला
- उप जिला या प्रखंड का नाम
- डाकघर
- पिन कोड
- गांव या शहर का नाम

Permanent address of parents / माता-पिता के स्थायी पता
इस वाले अनुभाग में आपको माता पिता के स्थाई पता से संबधित जानकारी को भरनी होगी।

Informants Information / सूचना दाता
- सूचक का नाम
- सूचक का पता
- सूचक का पिन कोड
- मोबाइल नंबर

Town or Village of Residence of the mother / मां का निवास शहर या गांव
- इस वाले अनुभाग में माता का स्थाई पता जैसे - राज्य, जिला, प्रखंड, माता के निवास का शहर या ग्राम का नाम इत्यादि से संबंधित जानकारी भरनी होगी।

Fathers and Mothers Information / पिता और माता की सूचना
- परिवार का धर्म
- पिता के शिक्षा का स्तर
- पिता का व्यवसाय (अगर व्यवसाय नहीं हो तो शून्य लिखे)
- माता के शिक्षा का स्तर
- माता का व्यवसाय (अगर व्यवसाय नहीं हो तो शून्य लिखे)

Other Information / अन्य सूचना
- मां की उम्र (पूरे साल में) पहली शादी के समय
- प्रसव के समय माता की उम्र
- शिशु सहित माता द्वारा जनित जन्मों की जीवित जन्मों की संख्या (पूर्व के विवाह /विवाहों द्वारा जनित जन्मों की संख्या भी समाविष्ट की जाये, अगर कोई हो)
- प्रसव के समय परिचर्या का प्रकार
- प्रसव की विधि
- जन्म के समय शिशु का वजन(किलो ग्राम में)
- गर्भधान की अवधि(सप्ताहों में)

इसके बाद स्वयं शपथ पत्र को भरकर "I Agree" वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको इसका प्रिंट लेकर नजदीकी ब्लॉक स्तर के सेवा केंद्र पर जाना होगा, इसके अलावे आप चाहें तो जन्मप्रमाण पत्र के लिए फॉर्म को डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं।