RTPS Bihar Caste Certificate - बिहार में जाति प्रमाणपत्र कैसे बनवाएँ?

ADVERTISEMENT

जाति प्रमाण-पत्र सामान्य वर्ग के लोगों को छोड़कर देश के किसी भी राज्य में रहने वाले हर एक नागरिक के लिए जरुरी होता है, इसकी मदद से नागरिक अपनी जाति और जाति की श्रेणी का प्रमाण दे सकते हैं, इसका इस्तेमाल अक्सर नागरिकों द्वारा आरक्षण प्राप्त करने के लिए किया जाता है, तथा सरकार भी इसकी मदद से पिछड़े तबके के लोगों का सत्यापन करती है.

ऐसे में अगर आप बिहार राज्य के नागरिक हैं, और राज्य में आप अपने जाति प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन देना चाहते हैं, तो इस लेख की मदद से हम आपको Service Online Bihar पोर्टल पर चरणबद्ध तरीके से RTPS Caste Certificate Bihar के ऑनलाइन आवेदन के बारे में विस्तार से बताएँगे, अतः संपूर्ण जानकारी हेतु इस लेख को पढ़ें.

जाति प्रमाण-पत्र का निर्गमन

RTPS बिहार का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामRTPS सर्विस ऑनलाइन बिहार
लेख का नामबिहार में जाति प्रमाण-पत्र बनवाने की प्रक्रिया
लाभार्थीबिहार राज्य के नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को विभिन्न ऑनलाइन सेवाएँ मुहैया कराना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://serviceonline.bihar.gov.in/

बिहार में जाति प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया

अगर आप बिहार राज्य के नागरिक हैं, और आप जाति प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन देना चाहते हैं, तो पहले यह जान लें कि यह प्रमाण-पत्र कुल 3 स्तरों पर बनता है, अंचल स्तर पर (Block Level – RO), अनुमंडल स्तर पर (Sub-Division Level – SDO) और जिला स्तर पर, आपको जिस स्तर पर अपने प्रमाण-पत्र का निर्गमन करना है, आप उसी स्तर का आवेदन करते समय चुनाव करें.

अब आवदेन करने के लिए नीचे दी गए सभी चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.
  • अब होमपेज पर आप ऑनलाइन आवेदन दें अनुभाग में मौजूद जाति प्रमाण-पत्र का निर्गमन के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन विकल्प खुल जाएंगे, यहाँ आपसे आपके प्रमाण-पत्र का स्तर पूछा जाएगा.
  • इनमें से अपने प्रमाण-पत्र के स्तर के लिंक पर क्लिक कर दें.
RTPS Bihar Caste Certificate
  • अब जैसे ही आप किसी एक विकल्प पर क्लिक करेंगे, आपके सामने Caste Certificate Bihar का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • यहाँ आपसे आपका नाम, पता, फोटो, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड नंबर, माता-पिता का नाम, पेशा, जाति, उपजाति, इत्यादि माँगा जाएगा, जिसे आप दर्ज करें.
बिहार जाति प्रमाण-पत्र आवेदन फॉर्म
  • इसके बाद स्व-घोषणा / Self Declaration को पढ़कर ऊपर सहमती दें, और नीचे दिए बटन Proceed पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद अगले चरण में आपसे जरुरी दस्तावेज की मांग की जाएगी, यहाँ आप आधार कार्ड के विकल्प का चुनाव करें, और अपने आधार कार्ड की फोटो अपलोड कर दें.

उपरोक्त सभी चरणों का सफलतापूर्वक पालन करने के बाद आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें, फॉर्म के सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद आपको आपके आवेदन की रसीद प्राप्त हो जाएगी.

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

बिहार में जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

बिहार में जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन आप, https://serviceonline.bihar.gov.in/ पोर्टल के जरिए कर सकते हैं.

बिहार में जाति प्रमाण पत्र के लिए कितने दस्तावेजों की आवश्यकता है?

बिहार में जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आपको पहचान पत्र के रूप में कुछ जरुरी दस्तावेजों में निवास का प्रमाण, जैसे राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र, और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल हैं।

जाति प्रमाण पत्र कितने दिनों के लिए मान्य होता है?

जाति प्रमाण पत्र एवं स्थायी आवास प्रमाण-पत्रों की वैधता की कोई सीमा नहीं होती है.