RTPS Bihar Character Certificate - बिहार में आचरण प्रमाण-पत्र कैसे बनवाएँ?
आपको पता होगा कि चरित्र प्रमाण / आचरण प्रमाण-पत्र पत्र यानी कि Character Certificate का उपयोग कई जगहों पर किया जाता है, जैसे की यदि आपको सरकारी नौकरी में चयन हो जाता है तो उसके पहले आपका वेरिफिकेशन होता है, उसमें भी आपके चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, इसके अलावा भी ऐसे बहुत से कार्य हैं जहां आपको चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
मैं आपको नीचे बिहार में RTPS Online Portal के जरिए Character Certificate Apply Online कैसे करें या बिहार में चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं के बारे में सारी जानकारी प्रदान करूंगा ? यदि आपको चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना है तो आपको किन चरणों का उपयोग करना होगा, यदि आप भी घर बैठे चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
What Is Character Certificate / चरित्र प्रमाण पत्र क्या होता है?
चरित्र प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज होता है जो कि पुलिस या किसी अन्य संस्था द्वारा जारी किया जाता है, इससे इस बात का स्पष्टीकरण मिलता है कि कहीं व्यक्ति पागल या दिवालिया तो नहीं है या व्यक्ति किसी भी अपराधिक गतिविधि में शामिल तो नहीं है, साफ शब्दों में कहें तो “किसी भी व्यक्ति को चरित्र दर्शाने के लिए जिस भी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है उस दस्तावेज को चरित्र प्रमाण पत्र या Character Certificate कहते हैं।”
Character Certificate Apply Online Bihar
यदि आपको Character Certificate Online Apply Bihar के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा –
- सबसे पहले आपको RTPS की आधिकारिक वेबसाइट (https://serviceonline.bihar.gov.in/) पर जाना होगा।
- ऐसा करते ही आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा, इसके बाद उपर मेन्यू बार में स्थित “ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करना होगा, ऐसा करते ही कुछ ड्रॉप मेन्यू के रूप में कुछ विकल्प प्रस्तुत होंगे, उसमें आपको “लोक सेवाएँ” विकल्प का चयन करना होगा।
- इसके बाद ड्रॉप मेन्यू के रूप में कुछ विकल्प प्रस्तुत होंगे, उसमें से आपको “गृह विभाग” का चयन करना होगा, फिर इसके बाद आपको नीचे ” आचरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन” पर क्लिक करना होगा।

- फिर आपके सामने “आचरण प्रमाण-पत्र ” का फॉर्म खुलकर आ जाएगा, इसमें आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी –
आवेदक का विवरण
- इसमें आपको आवेदक का नाम, पिता या पति का नाम, माता का नाम, आवेदक का नंबर, आवेदक का ई मेल आईडी, पूरा पता, स्थानीय निकाय का प्रकार, आवेदक का फोटो अपलोड करनी होगी।

आवेदन का उद्देश्य
- पासपोर्ट हेतु आवेदन।
- शस्त्र लाइसेंस।
- सार्वजनिक उपक्रमों से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के लाइसेंस, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी इत्यादि के लाइसेंस।
- विभिन्न सरकारी विभागों/निगमों/निकायों में संविदा /ठेका पर काम।
- बैंक अथवा सरकारी संस्थाओं से ऋण लेते समय इस आशय की सूचना दिया जाना।
- सरकारी सेवा में स्थाई / अनुबंध के आधार पर नौकरी।
- किसी भी प्रकार के सरकारी सहायता प्राप्त करने वाले एन०जी०ओ०/संस्था में ऐसे व्यक्ति के पदधारक होने पर सरकारी सहायता या कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने पर विचार करना।
- अन्य कोई कार्य जिसके लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा पुलिस सत्यापन प्रतिवेदन को आवश्यक समझा जाए।
इसमें से किसी चेक बॉक्स पर टिक करना होगा।

पिछले 2 वर्षों का अधिवास विवरण
- इसमें आपको निवास प्रमाण पत्र को जानकारी जैसे – जिला, थाना, प्रकार, महीने से, वर्ष, तथा महीने तक से संबधित जानकारी भरनी होगी।

स्वयं शपथ पत्र
शपथ पत्र वाले अनुभाग में जाकर “I Ageee” वाले चेक बॉक्स पर टिक करके नीचे स्थित कैप्चा कोड को दर्ज करके “Submit” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड इत्यादि में से किसी एक का चयन करके उस दस्तावेज को डाउनलोड करना होगा, फिर इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, इस तरह आपकी चरित्र प्रमाण पत्र की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।