RTPS Bihar Domicile Certificate - बिहार में निवास प्रमाणपत्र कैसे बनवाएँ?
हर राज्य की तरह ही बिहार राज्य के द्वारा आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली जटिलताओं को दूर करने के लिए एक पोर्टल को विकसित किया गया है, बिहार के इस पोर्टल पर आप प्रमाण पत्रों को डाउनलोड ही नहीं अपितु आप उनके स्टेटस की स्थिति को सकते हैं, इसके अलावे आप और भी कार्यों को कर सकते हैं।
मैं आपको अपने इस लेख में बिहार में निवास प्रमाणपत्र कैसे बनवाएँ? के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा कि किन चरणों का प्रयोग करके आप बिना किसी की सहायता लिए हुए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके साथ ही RTPS Bihar Domicile Certificate Online Apply हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची क्या है, इस बारे में भी आपको बताऊंगा।
आवासीय प्रमाण-पत्र का निर्गमन
What Is Domicile Certificate?
Domicile Certificate या निवास प्रमाण या आवासीय पत्र एक ऐसा सरकारी दस्तावेज होता है, जो कि निर्धारण करता है की कौन सा व्यक्ति किसी प्रदेश का निवासी है, इस दस्तावेज में व्यक्ति के पूरा पता के साथ - साथ उस व्यक्ति से संबधित और भी जानकारी दी हुई रहती है, निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आप सहज जन सेवा केंद्र या ब्लॉक या प्रखंड में स्थित कचहरी का रुख कर सकते हैं।
Domicile Certificate Bihar बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?
यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं और निवास या आवासीय प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक हैं -
- मूल फोटो या पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी)
- जन्म प्रमाण पत्र ( यदि हो तो)
- बिहार में जमीन होने का प्रमाण
- मोबाइल नंबर
Bihar Domicile Certificate Apply Online
यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं और Domicile Certificate Apply Online Bihar करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा -
- सबसे पहले आपको बिहार सर्विस ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा, उसके बाद आपको उसमें बाईं ओर स्थित "ऑनलाइन आवेदन" वाले अनुभाग में स्थित "लोक सेवाओं का आधिकारिक की सेवाएं" पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करते ही उसी के नीचे कुछ विकल्प प्रस्तुत होंगे, उसमें से आपको "आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन" पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने लिस्ट के रूप में कुछ विकल्प प्रस्तुत होंगे -
- अंचल स्तर पर
- अनुमंडल स्तर
- जिला स्तर पर
- में से आप अपने सुविधानुसार विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।

- चुनाव करते ही आपके सामने निवास का फार्म खुल जाएगा, उसमें आपको "आवेदक के विवरण संबंधी सारी जानकारी जैसे - नाम, लिंग, पिता या पति का नाम, मोबाइल नंबर, पूरा पता, राज्य, प्रखंड, वार्ड संख्या, आधार संख्या तथा आवेदक की फोटो को अपलोड करनी होगी।

- फिर आपको अन्य में में निवास का प्रकार तथा आवेदन का उद्देश्य से संबंधित जानकारी को दर्ज करानी होगी।
- फिर आपको स्व - घोषणा का अध्ययन करते हुए "I Agree" वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करते हुए नीचे स्थित कैप्चा को भरें तथा नीचे स्थित "Proceed" के बटन पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपके सामने और पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको जरूरी दस्तावेज जैसे - आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज को अपलोड करके "Submit" बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर इसके बाद आपके सामने स्लिप आ जाएगी, आप उसे डाउनलोड या प्रिंट करके ले लें, स्टेटस के दौरान उस स्लिप का प्रयोग कर सकते हैं।
यदि आप ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना चाहते हैं तो आप फॉर्म को डाउनलोड करके उसमें मांगी गई सारी जानकारी को भरें, फिर इसके बाद कचहरी में जाकर निवास प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।